पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ ने क्लबों व प्लेयरों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की तिथि को बढ़ा दी है। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के सहायक सचिव अरुण कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पहले यह तिथि 18 से 20 अक्टूबर तक थी जिसे बढ़ा कर 8 से 10 नवंबर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पटना में भयानक जलजमाव की स्थिति और बहुत सारे क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति अबतक कायम रहेने के कारण तिथि को आगे बढ़ाया गया है। 10 नवंबर को पूल निर्धारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ जल्द ही दोनों लीगों के शुरू होने की तिथि करेगा।