पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ (Patna District Cricket Association) ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी करने की तिथि में बदलाव किया है। इसकी जानकारी संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने दी।
उन्होंने बताया कि सत्र 2021-22 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी करने की तिथि 13 से 15 नवंबर रखी गई थी। अब यह फॉर्म 14 और 15 नवंबर तक ही दिया जाएगा। हालांकि फॉर्म जमा करने की तिथि चार से पांच दिसंबर है। जबकि विलंब शुल्क 500 रुपए के साथ फॉर्म जमा करने की तिथि 10 दिसंबर है। उन्होंने कहा कि बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले पटना जिला के खिलाड़ी 31 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म संघ के नए कार्यालय ग्राउंड फ्लोर, पुष्पांजलि कॉम्प्लेक्स, पुलिस चेक पोस्ट के सामने, बोरिंग रोड, से प्राप्त कर सकते है। साथ ही उन्होंने बताया कि पटना जिला क्रिकेट संघ का कार्यालय प्रतिदिन सुबह 10 बजे से खुला रहेगा। जहां आफिस सेक्रेटरी निशांत मोहन या दूरभाष संख्या 0612—2579941 पर संपर्क कर सकते हैं।