पटना, 26 मार्च। नई दिल्ली में चल रहे रोहिंटन बारिया ट्रॉफी अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) टूर्नामेंट में पाटिलपु्त्र विश्वविद्यालय की ओर से खेल रहे विराट पांडेय ने जीएलएन टेक्निकल विश्वविद्यालय के खिलाफ मैच में 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इस मैच में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की टीम 7 रन से इस मैच को हार गई।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से खेल रहे विराट पांडेय ने 70 गेंद में 5 चौका व 5 छक्का की मदद से 82 रन की पारी खेली। यह उसका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इसके अलावा देवांश अश्वाल (72 रन) और सूरज विजय (51 रन) ने भी अर्धशतक जमाया।
जेएलएन टेक्निकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 260 रन बनाये। एम प्रत्यूष ने 107 रन की पारी खेली जबकि मज्रोक ने 61 रन की पारी खेली। जवाब में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की टीम 40 ओवर में 253 रन ही बना पाई।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से स्वराज राठौर ने 3,राज गौरव ने 2, श्लोक व देवांश अश्वाल ने 1-1 विकेट चटकाये।