पटना, 19 जनवरी। बेगूसराय के बीहट स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में चल रही 50वीं गोल्डन जुबली राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का सेमीफाइनल लाइन अप तय हो गया है। सेमीफाइनल में पटना का मुकाबला बक्सर और बेगूसराय का मुकाबला लखीसराय से होगा।
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पटना ने सीवान को 58-20,बेगूसराय ने रोहतास को 40-23, लखीसराय ने वैशाली को 42-29 और बक्सर ने सहरसा को 36-24 से पराजित किया।
लीग मैच में बेगूसराय ने बांका को 39-07, बेगूसराय ने मधुबनी को 33-18, सीतामढ़ी ने खगड़िया को 45-33, बक्सर ने रोहतास को 28-23, लखीसराय ने मधेपुरा को 34-10, पटना ने वैशाली को 23-15, जहानाबाद ने मधेपुरा को 30-04, पटना ने भागलपुर को 49-22, सीवान ने मधेपुरा को 27-09, बक्सर ने खगड़िया को 33-15, सहरसा ने बांका को 27-22, लखीसराय ने जहानाबाद को 38-14, रोहतास ने सीतामढ़ी को 34-24 अंक से पराजित कर क्वार्टर फाइनल मुकाबला में जगह बनाई।

सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबला एक बजे दिन से किया जाएगा। उसके बाद फाइनल मुकाबला दिन के चार बजे आयोजित किया जाएगा।
मैचों का संचालन प्रो कबड्डी के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी के रूप में राणा रंजीत सिंह (नालंदा),जय शंकर चौधरी,(बक्सर),अरूण कुमार(मधेपुरा),सुभाष कुमार (पटना),मनु ओझा(बक्सर),आनंद कुमार(मुंगेर), हिमांशु कुमार(सीतामढ़ी),दीपू पाल(कटिहार),दीपक कुमार(सारण),अमित कुमार(दरभंगा) सहित बेगूसराय के पवन कुमार,नंदन कुमार,पुलकित,अमरेश कुमार, आदित्य कुमार अंबर,रामप्रीत,उत्तम,निशांत कुमार ने किया।

मैचों की शुरुआत बिहार राज्य कबड्डी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष कन्हैया तांती, जमुई डीसीएलआर सुजीत सुमन पाठक, पूर्व सरपंच अमित आनंद, रामानंद सिंह, श्याम नंदन सिंह, डा अतुल आनंद, डा श्वेता, पूर्व उपमुखिया रामरतन सिंह, मीरा मोटल प्रोपराइटर राजीव कुमार, रामविलास सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार गार्ड, रुदल सिंह, आर एन झा, पूर्व मुखिया रामाधार सिंह, मनोरंजन सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह, कुमारी रशिम, राम निवास सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

आगत अतिथियों का स्वागत बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।