17 C
Patna
Sunday, December 22, 2024

Patna Sgfi sports : बापू Girls हाईस्कूल चैंपियन बना

पटना। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आज संपन्न हुए पटना जिला विद्यालीय खेलकूद के अंडर-17 बालिका वर्ग के वॉलीबॉल का खिताब बापू स्मारक गल्र्स हाईस्कूल ने कार्मेल हाईस्कूल पटना को 25-23, 12-25, 25-22 से पराजित कर जीत लिया। संत कैरेंस हाईस्कूल ने 15 स्वर्ण, 11 रजत और 3 कांस्य पदक जीत कर एथलेटिक्स स्पर्धा में अपना दबदबा कायम रखा।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के वार्षिक खेल पंचांग के आलोक में जिला प्रशासन पटना के तत्वावधान में जिला खेल पदाधिकारी पटना द्वारा आयोजित वॉलीबॉल अंडर-17 के फाइनल मुकाबले में बापू स्मारक की करीना, शालिनी और कार्मेल से कोकिता और रक्षिता ने उम्दा प्रदर्शन किया।

बास्केटबॉल के बालक अंडर-17 फाइनल में डीएबी बोर्ड कॉलोनी ने बिड़ला ओपन माइंड ए स्कूल, कंकड़बाग को 18-16 से हरा कर खिताब जीता। जबकि बालिका अंडर-17 फाइनल में कार्मेल हाईस्कूल ने ईशान इंटरनेशनल स्कूल को 21-19 से पराजित कर खिताब जीता।

पटना जिला विद्यालीय खेलकूद की वॉलीबॉल स्पर्धा के बालिका अंडर-17 वर्ग के विजेता बापू स्मारक गल्र्स हाईस्कूल व बालिका अंडर-14 की विजेता टीम कार्मेल हाईस्कूल टीम के खिलाड़ी।

आज सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। खिलाड़ियों को बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सुशील कुमार, संयुक्त सचिव गोपाल सिंह राणा, बिहार वेटरन एथलेटिक संघ के सचिव राम रतन सिंह, एथलेटिक कोच निर्मल सिंह, पटना जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जेपी मेहता, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिरौरा के पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार, सॉफ्ट टेनिस ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार इत्यादि ने पुरस्कृत किया।

एथलेटिक स्पर्धा में विभिन्न आयु वर्ग की स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेताओं के नाम क्रमश: इस प्रकार हैं-
बालक अंडर-14 
100 मीटर-निखिल राज, सोनू कुमार, अंशु मोहित।
600 मीटर-सौरभ राज, गौतम कुमार, अनीस कुमार।
ऊंची कूद : अंशु मोहित, आदित्य कुमार, गुलशन कुमार।
बालक अंडर-17
ऊंची कूद : गोविंद कुमार, कुंदन कुमार, आदित्य कुमार।
शॉट पुट : रोहित कुमार, शिवम कुमार, अभिनव।
1500 मीटर-मंटू कुमार, सन्नी कुमार, अभय कुमार।
800 मीटर-मंटू कुमार, सन्नी कुमार, अभय कुमार।
100 मीटर-दीपक कुमार, अमन भारती, रविशंकर।
बालक अंडर-19 :
शॉट पुट : सौरभ कुमार, अविनाश कुमार, अमित कुमार।
800 मीटर-रौशन कुमार, दिलखुश कुमार, छोटू कुमार।
1500 मीटर-रौशन कुमार, दिलखुश कुमार, नीतीश कुमार।
ऊंची कूद-उत्पल कुमार, आलोक कुमार, अमित कुमार।
100 मीटर-अनुराग पांडेय, मो समीर, शुभम कुमार।
बालिका अंडर-19 
1500 मीटर-राधिका कुमारी, मीनाक्षी, अभिलाषा कुमारी
शॉट पुट : रिया कुमारी, शांभवी सोनल, अंजलि कुमारी।
ऊंची कूद : सृष्टि कुमारी, अदिती सिंह, दुर्गेश मांडली।
800 मीटर-राधिका कुमारी, मीनाक्षी, अभिलाषा कुमारी।
बालिका अंडर-17 
800 मीटर : राखी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी।
1500 मीटर-लक्ष्मी कुमारी, अंजलि कुमारी, सेजल।
शॉट पुट : श्वेता कुमारी, अश्मी कुमारी, अनुष्का गुप्ता।
ऊंची कूद : आयुषी, निधि, रेशमी।
100 मीटर-सुकृति राज, आनंदी प्रिया, राबड़ी कुमारी।
बालिका अंडर-14 
ऊंची कूद : हबीबा, कुमारी अमिषा, स्नेहा कुमारी।
शॉटपुट : याशिता सिंह, शालू कुमारी, कोमल।
600 मीटर-अंजलि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, स्मिता कुमारी।
100 मीटर-दिप्ती सिंह, राजनंदनी सिंह, स्नेहा सिंह।
वॉलीबॉल 
बालिका अंडर-14 : कार्मेल हाईस्कूल ने ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को 25-13, 25-11 से हरा कर खिताब जीता।
बालिका अंडर-17 : बापू स्मारक गल्र्स हाईस्कूल ने कार्मेल हाईस्कूल को 25-23, 12-25, 25-22 से हरा कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
बालक अंडर-14 फाइनल : बीडीएम मनेर ने जीएल दत्ता डीएबी ट्रांसपोर्टनगर को 25-18, 25-19 से हराया।
बालक अंडर-17 फाइनल
मे फ्लावर स्कूल ने ज्ञान निकेतन को 25-22, 25-23 से हरा कर खिताब जीता।
बालक अंडर-19 फाइनल : डीएबी ट्रांसपोर्टनगर ने डीपीएस पटना को 25-20, 25-18 से हराया।
ताइक्वांडो बालिका अंडर-14
29 किलो : स्वर्ण-मुस्कान शर्मा, 26 किलो-स्वर्ण-वनिष्का राज, 32 किलो : अभिश्रेया (स्वर्ण), 35 किलो-स्वर्ण-स्नेहा कुमारी, 38 किलो-स्वर्ण-सारा कुमारी, रजत-प्रज्ञा।
बालिका अंडर-17
35 किलो-स्वर्ण-अनन्या कुमारी, 42 किलो-स्वर्ण-जोया सिंह, 38 किलो-स्वर्ण-अनुष्का रवि, 44 किलो-स्वर्ण-ईशिता लाल, 46 किलो-स्वर्ण-खुशी वर्धा, रजत-सृष्टि चंद्र चौधरी, 49 किलो-स्वर्ण-तनिषा लाल, रजत-स्नेहा कुमारी,कांस्य-नंदिनी कुमारी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights