पटना, 3 नवंबर। पटना ने मोइनुल हक कप 71वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए शुक्रवार को खेले गए मैच में अरवल को 5-0 से पराजित किया।
कैमूर जिला के मोहनिया के जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में शुरू के 30 मिनट तक दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर हुई। पहले हाफ में अरवल के खिलाड़ियों ने पटना को ज्यादा खुल कर खेलने नहीं दिया। पहले हाफ का खेल पटना के तौहिद द्वारा 36वें मिनट में किये गए गोल की मदद से 1-0 रहा।
पर नींबू-पानी के दौरान कोच संजीव कुमार सिंह ने अपने खिलाड़ियों को टिप्स दी जिसका फायदा दूसरे हाफ में देखने को मिला। दूसरे हाफ के खेल में पटना ने कुल चार गोल दागे।
खेल के 56वें मिनट में तौहिद ने अपना और टीम के लिए दूसरा गोल किया। इसके बाद आरिफ ने 59वें,सरयू कुमार ने 69वें और शशिकांत चौहान ने 79 वें मिनट में गोल कर पटना को 5-0 की शानदार जीत दिला दी। पटना के अमर कुमार यादव और अमजद अफताब अशरफ को पीला कार्ड दिखाया गया।
एक अन्य मैच में रोहतास ने जहानाबाद को 5-0 से हराया। रोहतास की ओर प्रवेश पासवान ने 31वें, मोरधोराज ने 33वें, राज करन कुमार ने 52वें,अतुल कुमार ने 60वें और 65वें मिनट में गोल दागा।
इन मैचों में मुकेश राय, अजीत कुमार, आदित्य कुमार और तरुण निर्णायक की भूमिका में थे




