पटना ने मोइनुल हक कप फुटबॉल के फाइनल चरण के लिए किया क्वालिफाई
अंतिम लीग मुकाबले में पटना और कैमूर का मुकाबला हुआ गोलरहित ड्रॉ
मोहनिया, 05 नवंबर, 2023। पटना ने मोइनुल हक कप 71वीं बिहार राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल चक्र के लिए क्वालिफाई कर लिया है। रविवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए रीजन-1 के ग्रुप बी का अंतिम लीग मुकाबला पटना और मेजबान कैमूर के बीच गोलरहित बराबरी पर छूटा। इस तरह 10 अंक लेकर पटना ने पहला स्थान हासिल करते हुए मुख्य चरण में प्रवेश किया जबकि 8 अंकों के साथ कैमूर ने अपना अभियान समाप्त किया। कैमूर के अलावा रोहतास, अरवल और जहानाबाद भी फाइनल चरण में प्रवेश नहीं कर सके।
प्रतियोगिता के छठे और आखिरी दिन ग्रुप विजेता बनने के लिए कैमूर को जहां यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी था वहीं पटना को सिर्फ ड्रॉ करने की जरुरत थी। वर्तमान चैंपियन पटना के अलावा सात और टीमें पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, बांका, पूर्णिया, मुंगेर, जमुई और भोजपुर ने मुख्य चरण के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। प्रतियोगिता के बदले गए फॉरमेट के अनुसार सभी क्वालिफाई करने वाली टीमें फाइनल चरण में आमने-सामने होंगी। फाइनल चक्र के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जायेगी।

अंतिम लीग मैच के दौरान रेफरी मो सलाम ने कैमूर के मोहम्मद कैफ खान और सुजीत कुमार को पीला कार्ड दिखाया। संजीव कुमार सिंह की कोचिंग और गोपीनाथ दत्ता की मैनेजर वाली पटना टीम ने कैमूर के खिलाफ जीत की पूरी कोशिश की लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। दूसरी ओर से जिरान अली की कोचिंग वाली कैमूर टीम ने इस टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन किया लेकिन खास मुकाबले में टीम गोल दागने में नाकाम रही। कैमूर के संदीप कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच और पटना के कप्तान आरिफ खान को प्लेयर ऑफ द ग्रुप घोषित किया गया जबकि इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले कैमूर के रौशन कुमार को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया।
मैच में अजीत कुमार,आदित्य कुमार और तरुण कुमार ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई। मुकेश कुमार और मोहम्मद परवेज आलम रिजर्व रेफरी के तौर पर मौजूद थे। सभी चार रीजन के 8 ग्रुपों में खेले गए कुल 65 मैचों में 227 गोल हुए।



