पटना, 1 सितंबर। राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में विजय रथ पर सवार राज मिल्क एफसी पर इंपीरियल सॉकर क्लब ने ब्रेक लगाया। सोमवार को खेले गए मैच में इंपीरियल सॉकर क्लब ने राज मिल्क को 1-1 की बराबरी पर रोका।
एक अन्य मैच में शुक्ला एफए ने दानापुर यूनाइटेड को 1-0 से हराया।
पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह पार्क फुटबॉल ग्राउंड पर शुक्ला एफए बनाम दानापुर यूनाइटेड मैच में माहौल पूरा गर्म रहा। गोल करने के लिए दोनों टीमों के बीच जोर आजमाइश हुई जिसमें बाजी शुक्ला एफए ने मारी। शुक्ला एफए की ओर से यह गोल हिमांशु कुमार ने पहले हाफ के24वें मिनट में दागा। हिमांशु कुमार को बिहार फुटबॉल संघ के एचओआर सत्येंद्र कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इस मैच में शुक्ला एफए के कादिर खान और दानापुर यूनाइटेड के गोलू कुमार रजक को पीला कार्ड दिखाया गया।
दूसरा मैच राज मिल्क एफसी और इंपीरियल सॉकर क्लब के बीच खेला गया। खेल के 16वें मिनट में मोहम्मद तौहिद द्वारा किये गए गोल की मदद से राज मिल्क एफसी ने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त ले ली। दूसरे हाफ में दोनों टीमें नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरी। इंपीरियल के हेंगलून सिंगसिट ने 51वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बढ़त लेने की पूरी कोशिश की पर सफलता हाथ नहीं लगी। इंपीरियल सॉकर क्लब के गोलकीपर सिंटू कुमार ने बेहतरीन खेल दिखाया। सिंटू कुमार को कैमूर जिला फुटबॉल संघ के सचिव शंकर कुमार यादव ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इंपीरियल सॉकर क्लब के होबेम चांगसान को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के रेफरी मोहन कुमार, सामंत कुमार, गौरव राज और अभय कुमार थे।
2 सितंबर का मैच
रैनबो एफसी बनाम स्पोर्टिंग एफसी
जीएसी बनाम इनर्जी योगा एफसी