पटना, 18 अगस्त। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेली जा रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में सोमवार को खेले गए मैचों में इंपीरियल एससी और रैनबो एफसी ने जीत हासिल की।
इंपीरियल एससी ने पीएसएफए को 3-1 जबकि रैनबो एफसी ने न्यू ब्वॉयज क्लब, बीकेपी को 4-0 से हराया। रैनबो एफसी के सुमित कुमार ने हैट्रिक जमाई।
पहला मैच इंपीरियल एससी और पीएसएफए के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर हुई। पहले हाफ की खेल समाप्ति के थोड़ी देर पहले दिलीप कुमार ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही दोनों टीमों की ओर से आक्रमण शुरू हो गया। 60 मिनट का खेल बीत जाने के बाद दे दनादन का दौर शुरू हुआ और 7 मिनट के अंदर तीन गोल दागे गए। दो गोल इंपीरियल एससी ने और एक गोल पीएसएफए ने किया। खेल के 61वें मिनट और 65वें मिनट में इंपीरियल एससी की ओर से क्रमश: बब्लू मुर्मु और विजयन कुमार ने गोल किया। 68वें मिनट में पीएसएफए की ओर से रिशान ने गोल किया। इंपीरियल एससी के दिलीप कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार फुटबॉल रेफरी जितेंद्र कुमार जॉनी के द्वारा दिया गया। पीएसएफए के रिशान को पीला कार्ड दिखाया गया।
दूसरा मैच रैनबो एफसी और न्यू ब्वॉयज क्लब, बीकेपी के बीच खेला गया। अपने घरेलू मैदान पर खेल रही रैनबो एफसी की टीम पूरी तरह उत्साहित थी और खेल भी उसी तरह का रहा। मैच में सुमित कुमार का जलवा रहा। सुमित ने खेल के 39वें, 45वें और 55वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
इस हैट्रिक के पहले रैनबो एफसी के सत्यम राज ने 10वें मिनट में गोल कर अपनी टीम का खाता खोला और इस तरह रैनबो एफसी ने 4-0 की जीत हासिल कर अपना विजयी अभियान शुरू किया। सुमित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना फुटबॉल संघ के कार्यकारी सदस्य नरेश पासवान ने प्रदान किया। मैन के रेफरी अभय कुमार, सुनील कुमार, शुभम कुमार शर्मा और दिनेश कुमार थे।
19 अगस्त के मुकाबले
दानापुर यूनाइटेड बनाम पटना एकेडमी – 1:00 बजे
सिविल ऑडिटआरसी बनाम स्पोर्टिंग एफसी– 3:00 बजे