पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर आयोजित होने वाले अंडर-19 वीमेंस स्टेट सेलेक्शन ट्रायल में पटना जिला की ओर से 13 प्लेयर्स की सूची भेजी गई है। इस संबंध में पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य रहबर आबदीन के हस्ताक्षर से सूची को जारी कर दिया गया है।

सूची इस प्रकार है
सोनी कुमारी, सुहानी कुमारी, संगीता चौहान, शैली रंजन, सलोनी कुमारी, दीपांजलि रानी, गीतांजलि रानी, श्रेया कुमारी, एंड्रे रानी, रश्मि सिन्हा,स्नेहा प्रकाश, मुस्कान कुमारी, सपना कुमारी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 11 सितंबर से ट्रायल रखा गया है।

