पटना। संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में चल रही रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में विशाल कुमार की शानदार हैट्रिक गोल से पटना फुटबॉल एकेडमी ने एनएससी बख्तियारपुर को 6-0 से पराजित कर अपना विजय अभियान जारी रखा।

पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस लीग के अंतर्गत गांधी मैदान के पहले मैच में बाढ़ एफसी ने दुजरा एफसी को वाक ओवर दे दिया। दूसरे मैच में ओम एकादश ने न्यू ब्वायज एफसी बख्तियारपुर को 1-0 से हराया।

संजय गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को गोलों की झड़ी लगी। पीएफए के खिलाडिय़ों ने पांचवें मिनट से लेकर 45वें मिनट तक गोल दागा। विशाल ने पांचवें मिनट तथा 10वें मिनट में आरजू कुमार ने गोल दागे। इसके बाद 15वें, 38वें और 44वें मिनट में लगातार तीन गोल दाग विशाल कुमार ने हैट्रिक पूरी की। विशाल ने अकेले चार गोल दागे। अंतिम एवं छठा गोल 45वें मिनट में अभिषेक कुमार ने पटना फुटबॉल एकेडमी के लिए दागा। पीएफए ने यह मैच 6-0 से जीत लिया। इस मैच में अमरजीत कुमार रेफरी थे जबकि विनोद कुमार, शुभम शर्मा और फजले अली सहायक रेफरी थे।

गांधी मैदान में हुए मुकाबले में ओम एकादश एवं न्यू ब्वायज एफसी बख्तियारपुर की टीम मध्यांतर तक गोलरहित बराबरी पर थी। खेल के दौरान ओम एकादश से अमिर टुड्डू, मुकेश कुमार, संजय कुमार और न्यू ब्वाजय से संजीवन कुमार, विष्णु, दीपक व विजय ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैच का एकमात्र विजयदायी गोल 55वें मिनट में सूरज कुमार हंसदा ने दाग कर ओम एकादश को जीत दिला दी। मैच के रेफरी मिथिलेश कुमार ने न्यू ब्वाजय के संजीवन को पीला कार्ड दिखाया।

कल का मैच
गांधी मैदान-रेनबो एफ एकेडमी व गुलजारबाग एफसी।
महेन्द्रू एसयू बनाम स्टेट बैंक आफ इंडिया।
संजय गांधी स्टेडियम-बेलथान एफसी और न्यू यारपुर एफसी, तीन बजे से।