पटना, 10 जून। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में लक्ष्य इंजीटेक और सिटीजन सीसी ने जीत हासिल की।
लक्ष्य इंजीटेक ने वाईएसी सिटी को 64 रन से जबकि सिटीजन सीसी ने नवशक्ति निकेतन को 74 रन से हराया।
लक्ष्य इंजीटेक अनमोल (13 रन, 5 विकेट) और सिटीजन सीसी के आदित्य कुमार (75 रन, 2 विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच बने।
लक्ष्य इंजीटेक बनाम वाईएसी सिटी
फतेहपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस वाईएसी सिटी ने जीता और लक्ष्य इंजीटेक को बैटिंग का न्योता दिया।
पहले बैटिंग करते हुए लक्ष्य इंजीटेक ने रवि प्रकाश (72 रन, 41 गेंद, 5 चौका, 6 छक्का) के अर्धशतक की मदद से 32 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाये।
जवाब में अनमोल रत्न की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वाईएसी सिटी 25.5 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हो गई। वाईएसी सिटी की ओर से शमशाद अली ने 68 गेंद में 10 चौका की मदद से 63 रन की पारी खेली। अनमोल रत्न ने 5 विकेट चटकाये।


संक्षिप्त स्कोर
लक्ष्य इंजीटेक : 32 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन, तंजील मल्लिक 26, अफरीदी 16, पप्पू कुमार 17, नमन राज 18, रवि प्रकाश 72, अनमोल रत्न 13, तौफिक अंसारी नाबाद 19, अतिरिक्त 19, उज्ज्वल 1/49, आदित्य धर्मा 1/24, सुजल केसरी 2/40, अमय सहाय 1/30, शमशाद अली 2/18
वाईएसी सिटी : 25.5 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट अमन आर्या 11, शमशाद अली 63, उज्ज्वल 23, अतिरिक्त 13, तौफिक अंसारी 1/3, प्रत्यूष राज 1/16, अनमोल रत्न 5/34, अभिषेक सिंह 1/31,पप्पू कुमार 2/36
सिटीजन सीसी बनाम नवशक्ति निकेतन
बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए सिटीजन सीसी ने आदित्य कुमार के 75 रन की मदद से 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाये। जवाब में नवशक्ति निकेतन की टीम 26.4 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गई।
संक्षिप्त स्कोर
सिटीजन सीसी : 30 ओवर में 214 रन पर ऑल आउट विष्णु शर्मा 23, राजीव केसरी 23, आदित्य कुमार 75, विवेक यादव 17,मोनू कुमार 24, प्रकाश यादव 13, अतिरिक्त 33, राजेश कुमार राणा 1/22, हर्ष राज 1/11, कृष्णा राज 4/39, हर्षित 1/35, सोनू तिवारी 2/25
नवशक्ति निकेतन : 26.4 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट श्लोक 13, हर्ष राज 54, राजेश कुमार राणा 20, कृष्णा राज 11, अतिरिक्त 24, रोहित राणा 1/15, अमन पटेल 1/30, प्रकाश यादव 3/40, आदित्य कुमार 2/7


