पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आगामी 12 फरवरी को जिला क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन संजय गांधी स्टेडियम में किया जायेगा। इस बात की जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के विशेष आम सभा में गठित लीग संचालन समिति के चेयरमैन विजय कुमार पांडेय ने दी। इस समिति में अमित यादव को जूनियर डिवीजन का संयोजक जबकि रौशन कुमार सीनियर डिवीजन का संयोजक बनाया गया है। सदस्य अमित बाबा, आशुतोष कुमार और दिलशाद होंगे।
मैच का कार्यक्रम
संजय गांधी स्टेडियम
12 फरवरी : करबिगहिया क्रिकेट क्लब बनाम नेहरु मेमोरियल क्रिकेट क्लब
वेटनरी कॉलेज ग्राउंड
13 फरवरी : विद्यार्थी सीसी बनाम वैशाली क्रिकेट क्लब
14 फरवरी : एलबीएस सीसी बनाम करविगहिया सीसी
15 फरवरी : ब्लू स्टार सीसी बनाम पायोनियर सीसी


