पटना। स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में सोमवार को आईसीटी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, आईएएस डॉ एस सिद्धार्थ, बीएमपी-14 कमाडेंट हरिकिशोर राय, सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के डॉ वीपी सिंह, मोचॉन के सीएमडी अनिल अग्रवाल,अदिती नंदन, समाजसेवी बिट्टू सिंह, राकेश कुमार, रामजन्म सिंह, बीजेपी के मनीष सिंह एवं राजेश कुमार ने खिलाड़िुयों से परिचय प्राप्त कर किया। विशेष अतिथि के रूप में हैदराबाद से हनुमंत राव, हरियाणा के अमरजीत कुमार, श्रीकांत गौड़ समेत आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
सोमवार को खेले गए मैचों में बिहार ने नेपाल को 54 रन, हरियाणा ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया।
जगजीवन स्टेडियम में हुए मुकाबले में शेष बिहार ने बंगाल को 9 विकेट से जबकि कोलकाता ने झारखंड को 23 रन से हराया। यह जानकारी पंकज मिश्रा ने दी।




