पटना। पटना ने बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। बीसीए सुपर लीग के फाइनल में पटना ने रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन को 103 रन से पराजित किया। पटना ने छह साल बाद इस खिताब को अपने नाम किया है। इसके पहले सत्र 2016-17 में पटना ने सीवान को हरा कर यह खिताब जीता था। यह फाइनल मुकाबला बेगूसराय में खेला गया था। पटना जिला ने यह खिताब चौदहवीं बार अपने नाम किया है।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पटना ने अपनी पहली पारी में 94.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 287 रन और दूसरी पारी में 70.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 244 रन बनाये। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने अपनी पहली पारी में 69.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन जबकि दूसरी पारी में 72.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने तीसरे दिन के 4 विकेट पर 88 रन से आगे अपनी दूसरी पारी की शुरुआत चौथे दिन की। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन को जीत के लिए 333 रन का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में उसकी दूसरी पारी 72.4 ओवर में 229 रन पर सिमट गई। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से दूसरी पारी में निखिल ने 13, वरुण राज ने 36, अंकित राज ने 40, हर्ष राज पुरु ने 14, करण राज ने 67, राहुल कुमार ने 10, परमजीत ने 24 रन बनाये। पटना की ओर से अभिनव ने 55 रन देकर 3, राहुल कुमार ने 37 रन देकर 3, शशीम राठौर ने 36 रन देकर 1, सूरज कश्यप ने 45 रन देकर दो विकेट चटकाये।
इन सत्र में पटना ने जीता है खिताब
1957-58, 1959-60, 1975-76, 1976-77, 1977-78, 1978-79, 1983-84, 1994-95, 1998-99, 1999-00, 2002-03, 2004-05, 2016-17, 2022-23