पटना, 14 जनवरी। पटना के खेमनीचक कछुआरा स्थित श्री कृष्णा स्टेडियम में खेले गए एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में आनंद इलेवन की ओर से खेलते हुए पार्थ ने 110 गेंदों में 23 चौका व 9 छक्का की मदद से 180 रन की शानदार पारी खेली। इस मैच में अभिषेक ने 45, उत्सव ने 17 रन बनाये।
उत्तम इलेवन के खिलाफ खेले गए मैच में आनंद इलेवन ने जीत हासिल की। आनंद इलेवन ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 287 रन बनाये। जवाब में उत्तम इलेवन की टीम 132 रन पर ऑल आउट हो गई। आनंद इलेवन की ओर से अंश ने 13 रन देकर चार विकेट चटकाये।

