पटना, 10 दिसंबर। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और जीसीए सीनियर ने अपने-अपने मैच जीतकर परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जगह बना ली। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट जबकि जीसीए सीनियर ने जीसीए पर तीन विकेट से जीत दर्ज की।
पहला मैच
जीएसए ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 19.1 ओवर में 108 रन पर आल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य को 10.2 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। बसावन के लिए कुमार रोहिताश ने 46, युवराज ने 22 रन बनाए।
बसावन पार्क के लिए ओम प्रकाश ने 5 ओवर में 22 रन देकर चार, पुष्कर, हिमांशु ने दो-दो विकेट लिए। विजेता टीम के ओम प्रकाश को सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन के महानिदेशक संतोष तिवारी ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 19.1 ओवर में 108 रन पर आलआउट, वसीम 12, रवि प्रकाश 18, मो अयान 20, अतिरिक्त 27, ओम प्रकाश 4/22, हिमांशु 2/18, 2/25 पुष्कर, सैफ अली 1/16, अभिषेक ब्रेबो 1/5.
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी: 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 109 रन, दीपू कुमार 14, युवराज 22, कुमार रोहिताश 44, आदित्य राज 15, अतिरिक्त 11, अनमोल रत्न 1/37, अमर 1/28, वसील रमहमेन 1/11.
दूसरा मैच
दिन का दूसरा प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीसीए व जीसीए सीनियर के बीच खेला गया। टॉस जीसीए ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाए। जीसीए के लिए सर्वाधिक 61 रन अमन राज ने बनाए। जवाब में खेलने उतरी जीसीए सीनियर ने मैच को 16 ओवर में रौशन राज के नाबाद 59 रन और अविनाश के 32 रन की मदद से अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के कार्तिक गुड्डू पांडे को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
जीसीए: 21 ओवर में 143 रन पर आलआउट, शहरयार नफीस 15, अमन राज 61, समीर पांडे 11, पियूष 11, अतिरिक्त 19, कार्तिक गुड्डू पांडे 4/18, प्रतीक मनोज सिन्हा 2/18, आयुष राज 2/23
जीएसी सीनियर : 16 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन, अविनाश कुमार 32, रौशन राज नाबाद 59, प्रतीक मनोज सिन्हा 11, अतिरिक्त 19, अमन राज 3/27, मो फैसल 2/33, अरसलान खान 2/46.