पेरिस में हुए ओलंपिक पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी ने भारत को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जर्मनी का अब नीदरलैंड से फाइनल मुकाबला होगा, जबकि भारत कांस्य पदक के लिए स्पेन से भिड़ेगा।
भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सातवें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। यह उनका ओलंपिक में आठवां गोल था और उन्होंने सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया।

पहले क्वार्टर में भारत ने सात पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और जर्मनी पर दबाव बनाया। हालांकि, दूसरे क्वार्टर में गोंजालो पेइलाट ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दूसरे क्वार्टर में क्रिस्टोफर रुएहर ने गोल कर 2-1 की बढ़त ले ली।
तीसरे क्वार्टर में सुखजीत सिंह ने हरमनप्रीत सिंह की मदद से पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर 2-2 से बराबर किया। चौथे क्वार्टर में मार्को मिल्टकाऊ ने 54वें मिनट में गोल करके जर्मनी को निर्धारित समय के अंतिम क्वार्टर में बढ़त दिला दी