पेरिस, 29 जुलाई। एकल वर्ग में सुमित नागल और युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना और एन.श्रीराम बालाजी के अपने शुरुआती मैचों में हारने के साथ भारत का पेरिस ओलंपिक में टेनिस अभियान समाप्त हो गया।
इसे भी पढ़ें : Paris Olympic 2024 Hockey : हरमनप्रीत के गोल से भारत ने टाली हार
पुरुष युगल स्पर्धा में बोपन्ना और बालाजी की गैरवरीय जोड़ी को फ्रांसीसी खिलाड़ियों गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वेसलिन के खिलाफ चुनौतीपूर्ण मुकाबले का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को 76 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।
पहले सेट में पांचवें गेम में मोनफिल्स और रोजर-वेसलिन ने सर्विस तोड़ी लेकिन बोपन्ना और बालाजी ने जल्दी ही स्कोर बराबर कर दिया।
इसे भी पढ़ें :अर्जुन बाबूता Paris Olympics में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में चौथे स्थान पर रहे
इससे पहले दिन में दुनिया के 80वें नंबर के खिलाड़ी सुमित नागल का सामना फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट आ। ढाई घंटे तक चले मुकाबले में नागल को मैटेट से 6-2, 2-6, 7-5 से हार का सामना करना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें :Paris 2024 Olympics shooting : मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी कांस्य पदक के लिए किया क्वालिफाई