पटना। पैंथर्स इलेवन ने द्वितीय नन्हक महतो इनामी स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले सेमीफाइनल में पैंथर्स इलेवन ने बिहिया क्रिकेट एकेडमी को 16 रन से पराजित किया।
टॉस पैंथर्स इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 152 रन बनाये। रिषभ ने 78 रन की पारी खेली। बिहिया क्रिकेट एकेडमी की टीम 20.2 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रतीक सिन्हा ने 26 रन देकर 5 विकेट चटकाये। विजेता टीम के प्रतीक सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पैंथर्स इलेवन : 21.2 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट, रिषभ राज 78, निर्मल 35, अतिरिक्त 24, मनीष 4/20, रिषभ 3/27, जीत 2/21, शहबाज 1/33
बिहिया क्रिकेट एकेडमी : 20.2 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट रिषभ 23, प्रियांशु 19, मनीष 15, अतिरिक्त 45, प्रतीक सिन्हा 5/26, अंकित 4/15, रिषभ 1/26
16 मई का कार्यक्रम
प्लीजेंट वैली स्कूल बनाम बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी