पटना, 12 सितंबर। प्रथम दीन दयाल मेमोरियल बालक अंडर-16 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट ने मगध पैंथर गया और पंकज क्रिकेट सेंटर मुजफ्फरपुर के बीच मैच खेला गया जिसमें पंकज क्रिकेट सेंटर की टीम ने मगध पैंथर को 7 विकेट से हराया।
मैच के पहले टॉस मगध पैंथर की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। खराब शुरुआत के कारण पूरी टीम 120 रन पर सिमट गई। प्रीतम ने 19 रन, राहुल ने 16 रनों का योगदान दिया। रिशांक ने 3 वहीं सौरव ने 1 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंकज क्रिकेट की टीम ने 14 ओवर में 7 विकेट रहते मैच जीत लिया। आयुष गुप्ता ने 61 रन और शिवम् ने 25 रनों का योगदान दिया। अतिरिक्त के रूप में 19 रन आये। रितेश ने 3 विकेट झटके। आयुष गुप्ता को उनके शानदार खेल के लिए दिनेश कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।