लॉडरहिल (अमेरिका), 4 अगस्त – पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में 13 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से जीत ली। सईम अयूब और साहिबजादा फरहान की दमदार साझेदारी और गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने यह जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 189 रन बनाए। टीम को तेज शुरुआत सईम अयूब (66 रन, 49 गेंद) और फरहान (74 रन, 53 गेंद) की 138 रन की पहले विकेट की साझेदारी से मिली। फरहान 17वें ओवर में शामार जोसेफ की गेंद पर शाई होप को कैच दे बैठे, जबकि अयूब 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने धमाकेदार आग़ाज़ किया और शुरुआती दो ओवरों में ही 33 रन जोड़ लिए। हालांकि, हारिस रऊफ ने कसी हुई गेंदबाजी से लय बिगाड़ी और पांचवें ओवर में ज्वेल एंड्रयू (24) को पवेलियन भेजा।
एलिक अथानाजे ने 40 गेंदों में 60 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज की उम्मीदें भी दम तोड़ने लगीं। शाई होप ने सात रन बनाए और अंत में वेस्टइंडीज 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी।
मुख्य आकर्षण:
सईम अयूब: 66 रन (49 गेंद)
साहिबजादा फरहान: 74 रन (53 गेंद)
हारिस रऊफ: शानदार गेंदबाज़ी और निर्णायक विकेट
पाकिस्तान ने सीरीज़ 2-1 से जीती