लंदन। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा पांच अगस्त से शुरू होने की पुष्टि कर दी है। सभी छह मैच खाली स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। इंग्लैंड पहुंच चुकी पाकिस्तानी टीम न्यू रोड वॉरसेस्टरशायर में 14 दिन क्वारंटीन में रहेगी और फिर 13 जुलाई को डर्बीशायर काउंटी मैदान शिफ्ट कर जायेगी।
कार्यक्रम इस प्रकार है-
पहला टेस्ट मैच : ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान-पांच अगस्त
दूसरा टेस्ट मैच : साउथम्पटन में 13 अगस्त से
तीसरा टेस्ट मैच : साउथम्पटन में 21 अगस्त से
तीन टी-20 मुकाबले
पहला टी-20-ओल्ड ट्रेफर्ड में 28 अगस्त को
दूसरा टी-20 : ओल्ड ट्रेफर्ड में 30 अगस्त को
तीसरा टी-20- ओल्ड ट्रेफर्ड में एक सितंबर को
आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच
तीन वनडे मैच
पहला वनडे-30 जुलाई को साउथम्पटन में
दूसरा वनडे-एक अगस्त को साउथम्पटन में
तीसरा वनडे-चार अगस्त को साउथम्पटन में
पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा पांच अगस्त से, जानें कहां और खेले जायेंगे मैच
10