Sunday, July 6, 2025
Home Slider पाकिस्तान क्रिकेट को लग सकता है झटका

पाकिस्तान क्रिकेट को लग सकता है झटका

World Club T20 Championship 2026 से बाहर होने की संभावना

by Khel Dhaba
0 comment

कराची, 6 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अगले साल शुरू विश्व क्लब टी20 चैंपियनशिप (WCC) कराने की तैयारी में है और इसकी रुपरेखा तैयार हो चुकी है। इससे जुड़ी खबर जो सामने आ रही है उसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की संभावित गैरमौजूदगी क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की विजेता टीम को इस टूर्नामेंट में आमंत्रित नहीं किए जाने की संभावना है।

आईसीसी और जय शाह की अगुवाई में तेजी से तैयारियां

विश्व क्लब चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और इसके अध्यक्ष जय शाह तेजी से काम कर रहे हैं। इसी क्रम में बीते महीने लंदन में ‘क्रिकेट कनेक्ट’ बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें दुनिया की प्रमुख टी20 लीगों के सीईओ मौजूद रहे। बैठक का आयोजन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की पहल पर हुआ और ICC ने इसका समर्थन किया।

हालांकि इस अहम बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। PSL के सीईओ को निमंत्रण दिया गया था, लेकिन उन्होंने भाग नहीं लिया। इससे पाकिस्तान की भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं।

इन लीगों के सीईओ थे शामिल:

एमिरेट्स टी20 लीग
बिग बैश लीग (BBL)
द हंड्रेड
SA20
मेजर लीग क्रिकेट (MLC)
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL)

बैठक में टूर्नामेंट की विंडो, प्रारूप, कार्यक्रम और विदेशी खिलाड़ियों के लिए एनओसी (No Objection Certificate) जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।

आईपीएल की टीमें भी नहीं होंगी

पहले संस्करण में हालांकि BCCI इस चैंपियनशिप का समर्थन कर रहा है, लेकिन पहले संस्करण में आईपीएल (IPL) की किसी भी टीम की भागीदारी नहीं होगी।

सऊदी क्रिकेट लीग को काउंटर करने की रणनीति?

सूत्रों के अनुसार, विश्व क्लब टी20 चैंपियनशिप को सऊदी अरब की प्रस्तावित लीग के मुकाबले एक मजबूत विकल्प के रूप में तेजी से विकसित किया जा रहा है। सऊदी लीग में लगभग 400 मिलियन डॉलर का निजी निवेश प्रस्तावित है, और इसका आयोजन हर साल टेनिस ग्रैंड स्लैम की तर्ज पर किया जाना है।

PCB की निष्क्रियता सवालों के घेरे में

सूत्रों ने यह भी बताया कि PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी हालिया ICC बैठकों में भी सक्रिय नहीं रहे हैं, जिससे पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय भागीदारी को लेकर संदेह और गहरा गया है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights