साहेबगंज। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के शुभ अवसर पर साहेबगंज जिला ओलंपिक संघ द्वारा टूगेदर फ़ॉर ए पीसफुल वर्ल्ड कार्यक्रम के तहत आज शांति के संदेश, स्वस्थ रहने के लिए सिधो कान्हु स्टेडियम से समाहरणालय तक साईकिल रैली का आयोजन किया गया।
साथ ही स्टेडियम स्थित खेल छात्रावास में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सहायक जिला योजना पदाधिकरी सह जिला खेल पदाधिकारी शिशिर कुमार एवं जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, सचिव माधव चंद्र घोष,जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार ने वृक्षारोपन कर एवं साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाl
वहीं खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, डे बोर्डिग एथलेटिक्स सकरीगली के कोच अशोक साहनी समेत आवासीय बालक एवं डे बोर्डिग एथलेटिक्स केंद्र के प्रशिक्षु खिलाड़ियों के साथ विभिन्न खेलों के खिलाड़ी मौजूद थे।