पटना, 29 अक्टूबर। गिरिडीह (झारखंड) के बनहत्ती स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में पिछले दिनों सीबीएसई की ओर से आयोजित नेशनल जूडो चैंपियनशिप में ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के छात्र व छात्राओं ने 3 कांस्य पदक अपने नाम किया। स्कूल की अराध्या शर्मा (कक्षा-2 बी), सोहम कुमार (कक्षा 6 डी) और श्वेतांक (9 बी) ने अलग-अलग वेट कैटेगरी में कांस्य पदक अपने नाम किया।
स्कूल के पदक विजेता छात्र व छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्कूल के निदेशक अमन कुमार और प्राचार्य पलजिंदर सिंह पॉल ने कहा कि पदक विजेता छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर न केवल अपने छात्र व छात्राओं की पढ़ाई पर ध्यान देता है बल्कि खेलकूद समेत अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ने में मदद करता है। स्कूल में खेल की गतिविधियां निरंतर चलती हैं और इन्हें विशेष ट्रेनिंग देकर प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कराई जाती है।