31 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

रांची में एकदिवसीय रांची ज़िला Taekwondo प्रतियोगिता संपन्न, सरला बिरला स्कूल चैंपियन

रांची, 12 मई। द्वितीय भगवान बिरसा मुंडा रांची ज़िला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 कैराली स्कूल जूनियर विंग, धुर्वा कैंपस में आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के महिला–पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कैराली स्कूल के प्राचार्य मुख्य अतिथि राजेश पिल्लई, विशिष्ट अतिथि प्रो. श्रीमती जया सिन्हा, समाजसेवी श्री जगदीश सिंह जग्गू, केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जिला संघ के उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, क्रिकेट खिलाड़ी समेंद्र लाल, एवं कैराली स्कूल जूनियर विंग के कॉर्डिनेटर जी. आर. के. नायर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व जिला के राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा बुके एवं जिला संघ के महासचिव मिथिलेश कुमार सिंह के द्वारा सभी अतिथियों को मोमेंटो एवम शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मैच का शुभारंभ सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा ताइक्वांडो चेस्ट गार्ड पर पंच मारकर किया गया। यह एकदिवसीय प्रतियोगिता में जिला के लगभग 19 विद्यालय एवं 5 कॉलेज के करीब 270 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैरली स्कूल के प्राचार्य राजेश पिल्लई के द्वारा सभी खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन में 13 स्वर्ण के साथ सरला बिरला स्कूल प्रथम, 9 स्वर्ण के साथ ऑक्सफोर्ड स्कूल द्वितीय एवम 6 स्वर्ण के साथ कैराली स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में अलग–अलग आयु वर्ग सब जूनियर में सरला बिरला स्कूल, कैडेट में गोंदलीपोखर, जूनियर में बेड़ो क्लब एवम सीनियर में धुर्वा न. 1 क्लब विजेता हुआ। जूनियर एवं सीनियर वर्ग के सभी स्वर्ण पदक विजेता आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

कार्यक्रम में मैच को सुचारू रूप से चलाने वाले सभी निर्णायक एवं प्रशिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन अनंत नाग चंदन के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के अमन पांडे, विवेक दुबे, विजय शंकर तिवारी, करमचंद भगत, चंदन कुमार, अविनाश राम, ताराकांत पटेल एवम निर्णायक की भूमिका में अनुज उरांव, जाहिद हुसैन, अंकिता कुमारी, पूजा कुमारी, आयुषी कुमारी, मिथिलेश यादव, मिलेनियम स्नेहल का योगदान अहम रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights