16 C
Patna
Saturday, January 11, 2025

ईशान किशन के डेब्यू के दिन गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने चेहरे पर लगाया ब्लड, वजह जानें

भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में बिहार के लाल ईशान किशन ने शानदार पारी खेल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया। अपने इस डेब्यू मैच में ईशान किशन ने 32 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली।

This image has an empty alt attribute; its file name is 234.jpg

ईशान किशन की इस शानदार पर उनकी गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने भी बधाई दी साथ ही अदिति ने चेहरे पर ब्लड (खून) लगा हुआ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। अदिति ने ईशान के साथ खुद की एक तसवीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके कहा कि ‘मुबारक हो मेरे क्यूटी।

अदिति ने जो तसवीरें शेयर की है प्लेटलेट रिच प्लाजमा थैरेपी की है जो जो चेहरे से संबंधित परेशानियों के इलाज की तकनीक है।

इस ट्रीटमेंट में शरीर से करीब 20 से 30 मिलिलीटर खून निकाला जाता है और फिर इस खून को प्लाजमा में बदलकर इंजेक्‍शन की सहायता से चेहरे में जरूरत की जगह इंजेक्‍ट किया जाता है।

यह त्‍वचा में मौजूद कोलेजन नामक प्रोटीन को भी बढ़ाने में सहायक होता है. इससे झाइयां, हल्‍की झुर्रियां और उम्र बढ़ने के साथ होने वाली फाइन लाइंस की समस्‍या भी कम हो जाती है.

गौरतलब है कि अदिति हुंडिया एक मॉडल है और मिस इंडिया 2017 में हिस्सा ले चुकी है। वह मिस इंडिया राजस्थान का ताज भी पहन चुकी है। उन्होंने मिस डीवा 2018 प्रतियोगिता भी जीती हुई है और उन्होंने मिस डीवा सुपरनेशनल का ताज भी पहना है। उन्होंने पोलैंड में प्रतिष्ठित मिस सुपरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights