मधेपुरा। शहर में एक बार फिर से कबड्डी का महाकुंभ 22 और 23 सितंबर को रास बिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित किया जायेगा। यह कबड्डी महाकुंभ ग्रामीण कबड्डी लीग का है। यह जानकारी मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मैच संध्या 5:00 बजे से रात्रि के 9:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। संबंधित सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
मधेपुरा जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जय कांत यादव के अध्यक्षता में मधेपुरा जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार की देखरेख में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मधेपुरा की पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव करेंगे। प्रतियोगिता में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा, होली क्रॉस मधेपुरा,माया विद्या निकेतन, मधेपुरा तुलसी पब्लिक स्कूल, मधेपुरा देव्ययन्ती शत्रुघ्न एकेडमी, मधेपुरा,सार्क इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मधेपुरा, आक्सफोड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज, ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सिंहेश्वर की टीम भाग लेंगी। इसके अलावा अन्य टीमें भी होंगी।