बहुत अच्छा खेली बिहार टीम, हमारी रणनीति व पिच का मिला सपोर्ट
वैभव सूर्यवंशी में है काफी टैलेंट, खेल पर फोकस करे तो काफी आगे जाएगा
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में मेरा चुना जाना मेरे लिए काफी खुशी का मौका है और मैं कहूंगा कि बिहार आना मेरे लिए लक्की साबित हुआ। यह कहना है भारतीय टीम के खिलाड़ी व आलराउंड शिवम दूबे का।
शिवम दूबे हांगझोउ एशियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। इसके पहले उनका वर्ष 2019 में भारतीय टी20 में शामिल किया गया था और बांग्लादेश के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला था। शिवम दूबे ने अभी तक 18 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं और कुल 6 विकेट अपने नाम किये हैं।
बिहार के खिलाफ सोमवार को रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम की पारी की जीत में अहम भूमिका अदा करने वाले शिवम दूबे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फिलहाल मेरा टारगेट अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी को मजबूत करना है।
शिवम दूबे ने बिहार पर पारी व 51 रन से मिली जीत पर कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन रणनीति से खेलते हुए जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि हार और जीत लगी रहती है पर बिहार के खिलाड़ियों में भी काफी पोटेनशियल है। उन्होंने काफी अच्छा खेला।
अपनी टीम के प्रदर्शन पर शिवम दूबे ने कम उम्र में जलवा बिखरने वाले युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के बारे में कहा कि उनमें काफी प्रतिभा है। मेरी उससे बात भी हुई है, यदि वे गेम के टेपरामेंट को समझ कर खेले तो काफी आगे जा सकते हैं। आज उसपर सबकी नजर है। जो अच्छा खेलेगा उसके लिए टीम में जगह बनेगी।
मोइनुल हक स्टेडियम के बारे इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा कि यह गेंदबाजों का काफी सपोर्टिव पिच है। गेंदबाजों को काफी फायदा मिला इस पिच से कह सकते हैं कि टेस्ट मैच के लिए इतना खुला ग्राउंड गिने चुने ही मिलते हैं। यह सचमुच एक अंतरराष्ट्रीयस्तर का ग्राउंड है।
टीम इंडिया में बतौर आलराउंड चुने जाने वाले शिवम दूबे ने बिहार व्यंजन चखने के सवाल पर कहा कि मैं भी यूपी का हूं। लिट्टी चोखा से वाकिफ हूं लेकिन असली देसी क्या होता है, वह मैंने पटना आकर जाना है. जिसका स्वाद मेरी जीभ पर बैठ गया है।
वहीं अफगानिस्तान टीम के खिलाफ रणनीति पर कहा कि सही है कि रणजी खेलने से अभ्यास हुआ लेकिन यह रेड बॉल मैच था, वहां व्हाइट बॉल मैच है। हार्दिक पांड्या की टीम में नहीं रहने से मेरी भी जवाबदेही बढ़ जाती है।
आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में शिवम दूबे ने कहा कि मैं महेंद्र सिंह धौनी का साथ मिलने के बाद जमीन से आसमान पर पहुंच गया। मेरे खेल में काफी बदलाव आया। महेंद्र सिंह धौनी के बारे में शिवम दूबे ने कहा कि वे न केवल अच्छे क्रिकेटर हैं बल्कि एक बेहतर इंसान हैं। उनके शार्गिद से हमें काफी फायदा मिला। उनकी हौसला अफजाई हमेशा काम आती है।
प्रेसवार्ता के दौरान मुंबई टीम की कमान संभालने वाले शम्स मोलानी ने जीत पर कहा कि पिच का काफी सपोर्ट रहा गेंदबाज और बल्लेबाजों के लिए। यदि मौसम खुला रहता तो यह मैच और भी रोमांचक वा टक्कर वाला होता। प्रेसवार्ता के दौरान मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मुंबई टीम के गेंदबाज मोहित अवस्थी और टीम मैनेजर भूषण पाटिल भी मौजूद रहे।