पटना। बिहार क्रिकेट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि आगामी 14 अगस्त को बिहार के क्रिकेटरों का दल मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पदाधिकारियों से मुलाकात करेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में बिहार क्रिकेट को लेकर जो स्थिति बनी है उसे लेकर यहां के क्रिकेटरों में संशय हो रहा है कि आने वाले दिनों में क्या होने वाला है। क्रिकेटरों का यह दल वहां किस अधिकारी से मुलाकात करेगा यह अभी नहीं पता चल पाया है। साथ ही कोई यह नहीं बता पा रहा है कि इन क्रिकेटरों का नेतृत्व कौन कर रहा है।
गौरतलब है कि कुछ दिन बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति की ओर से बिहार क्रिकेट के दो संघों को ई मेल आया है जिसमें कहा गया है कि आप पहले न्यायालय से साबित कर लायें कि आप दोनों में कौन सही है। साथ ही बीसीसीआई ने यह भी कहा कि जबतक यह साबित नहीं हो जाता है कि कौन सही है बिहार को कोई फंड नहीं दिया जायेगा।