पटना। राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में चल रहे वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के तीसरे दिन के खेल में पुनेरी पलटन ने गुजरात फारचूनज्वायंट को 33-31 से हरा कर इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अनूप कुमार की टीम को पुणे को पटना की धरती पूरी तरह से भा गई है।
इस मैच के पहले हाफ में गुजरात की टीम पुणे पर भारी थी। पहले हाफ में गुजरात 17-14 से आगे था। पहले हाफ में गुजरात ने रेड से 10, टैकल से 5 और ऑल ऑउट से 2 अंक बटोरे। पुणे ने पहले हाफ में रेड से 9 और टैकल से पांच अंक हासिल किये।
दूसरे हाफ में भी मुकाबला बराबरी का। दोनों टीमों के खिलाड़ी अंक के लिए संघर्षरत करते रहे और आखिरकार पुणे की टीम 33-31 से जीत गई। पुणे की ओर पवन कादियान ने 6, अमित कुमार ने 6, गिरीश ने 6, मंजीत ने 5, सुरजीत सिंह ने 1, संकेत ने 1, पंकज मोहिते ने 3 अंक हासिल किये। गुजरात की ओर से सचिन ने 9, रोहित गुलिया ने 6, जीबी मोरे ने 5, सुमित ने 2, सुनील कुमार ने 1, परवेश ने 1, रितुराज ने 1, अंकित ने 2, सोनू ने 2 अंक हासिल किये।