गोपालगंज। शहर के मिंज स्टेडियम में चल रहे देवधारी गिरी मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पश्चिम चंपारण के ओम कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह ने 65 गेंद में शानदार 207 रन बनाये। उन्होंने 21 छक्के और 18 चौके लगाये। ओम कुमार सिंह के दोहरे शतक की बदौलत पश्चिम चंपारण की टीम ने 20 ओवर में 340 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में लखनऊ की टीम 115 रनों पर ऑल आउट हो गई। पश्चिम चंपारण की टीम ने यह मैच 215 रनों से जीत लिया है। यह टूर्नामेंट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है।