हैमिल्टन, 22 नवंबर। न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। मार्क चैपमैन की शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत कीवी टीम ने एक बार फिर कैरेबियाई चुनौती को आसानी से पार किया।
वेस्टइंडीज 161 पर ऑलआउट, मैट हेनरी के 4 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और टीम 36.2 ओवर में केवल 161 रन पर सिमट गई। रोस्टन चेज़ ने सर्वाधिक 38 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि जैकब डफी और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट हासिल किए।
चैपमैन के 64 रन, ब्रेसवेल की नाबाद 40 रन की पारी
162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत भले साधारण रही, लेकिन मार्क चैपमैन (64) ने 58 गेंदों में अर्धशतक जमाते हुए पारी को संभाला।
माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 40 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 19.3 ओवर शेष रहते 6 विकेट पर जीत दिला दी। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 75 रन की अहम साझेदारी हुई।
पहले दो मैच भी न्यूजीलैंड ने जीते
न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 7 रन से और दूसरा 5 विकेट से जीता था। तीसरे मुकाबले की जीत के बाद टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ में क्लीन स्वीप दर्ज कर लिया।