29 C
Patna
Tuesday, September 17, 2024

पूर्वी चंपारण फुटबॉल लीग में न्यू इलेवन स्टार विजयी

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल फुटबॉल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग मैच में बुधवार को खेले गए मैच में बी डिवीजन में न्यू इलेवन स्टार अरेराज ने नवदुर्गा फुटबॉल क्लब,मठिया को 3-0 से हराया।

बी डिवीजन में न्यू इलेवन स्टार अरेराज ने नवदुर्गा फुटबॉल क्लब मठिया मोतिहारी को 3-0 से पराजित किया। मध्यांतर के पहले खेल के 25वें मिनट पर अरेराज के जर्सी नंबर 111 आशीष कुमार ने गोल किए जबकि मध्यांतर के बाद खेल के 65वें और 75वें मिनट पर अरेराज के जर्सी नंबर 11 आशीष कुमार ने अपना दूसरा है और टीम के लिए दूसरा गोल तथा जर्सी नंबर 10 सूरज कुमार ने घोलकर 3 – 0 की बढ़त ली।

खेल के 55वें मिनट पर अरेराज के जर्सी नंबर 2 सूर्य प्रकाश को गलत खेलने के कारण रेफरी उमर खान ने पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 प्लेयर का पुरस्कार आशीष कुमार को वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जोहा अफजल ने दिया।

 बी डिवीजन का दूसरे मैच में जय हनुमान फुटबॉल क्लब टोनवा के नहीं आने के कारण स्पोर्ट्स क्लब बी टीम को वॉकओवर मिला।

तीसरा मैच ए डिवीजन का चकिया एकेडमी चकिया बनाम आदर्श  क्लब तुरकौलिया के बीच खेला गया जो 0-0 की बराबरी पर छूटा। खेल के 66वें मिनट पर चकिया एकेडमी के विनोद बोथरा को गलत खेलने के कारण रेफरी मोहन कुमार ने पीला कार्ड दिखाया।

बेस्ट 22 प्लेयर का पुरस्कार चकिया के गोलकीपर वाज उल हक को बिहार रेफरी कैलाश प्रसाद और चकिया एकेडमी के जर्सी नंबर 10 गोपाल बोदरा को लखाऔरा टीम के सचिव ओमप्रकाश सिंह ने पुरस्कृत किया।

दोनों मैच के रेफरी कैलाश प्रसाद, मोहन कुमार, दिनेश प्रसाद, दिनेश कुमार गुप्ता, केशव पाठक और उमर खान थे।

कल भी तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच बी डिवीजन का  11:00 बजे से स्पोर्ट्स क्लब चकिया बनाम कुंडवा फुटबॉल क्लब केसरिया, दूसरा बी डिवीजन का मैच आजाद क्लब सर उत्तर बनाम चिरैया अकैडमी 1:00 बजे से, तीसरा मैच ए डिवीजन का टाउन क्लब मोतिहारी बनाम  Royal किंग्स इलेवन अगरवा मोतिहारी के बीच खेला जायेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights