पटना, 11 फरवरी। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में 11फरवरी यानी मंगलवार से तीनदिवसीय बिहार क्रिकेट अंपायर्स सेमिनार की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन बीसीसीआई पैनल अंपायर रविशंकर, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज़ियाउल आरफिन और खिलाड़ी प्रतिनिधि (पुरुष) पवन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बीसीए सचिव जियाउल आरफिन ने इस सेमिनार में ट्रेनिंग देने बीसीसीआई पैनल अंपायर रविशंकर का बुके समर्पित कर स्वागत किया।
इस तीन दिवसीय सेमिनार के दौरान दो दिन प्रतिभागियों को अंपायरिंग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा एवं तकनीकी जानकारियां दी जायेंगी। प्रतिभागियों को वीडियो प्रजेंटेशन और प्रैक्टिकल सेशन के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, जिससे प्रतिभागियों को वास्तविक मैचों में आने वाली जटिलताओं से निबटने की तैयारी में सहायता मिलेगी। इस सेमिनार में विभिन्न जिलों से लगभग 100 से ज्यादा अंपायर हिस्सा ले रहे है, जिसमें BCA पैनल के अंपायर और जिला संघ इकाई के द्वारा भेजे गए अंपायर शामिल हैं। सेमिनार के अंतिम दिन प्रतिभागियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल स्थानीय अंपायरिंग स्तर को सुधारना है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अंपायरों का चयन और प्रशिक्षण कराना भी है। यह सेमिनार आगामी घरेलू मैचों में निष्पक्ष निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा हमारे घरेलू मैचों का स्तर बीसीसीआई के डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल मैचों के अनुरूप होगा, जिससे खिलाड़ियों और एसोसिएशन दोनों को लाभ मिलेगा।
श्री तिवारी ने आगे कहा, “हम आने वाले दिनों में नियमित रूप से अंपायरिंग वर्कशॉप एवं सेमिनार के साथ-साथ स्कोरिंग, पिच क्यूरेटर एवं अन्य तकनीकी कोर्स आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, ताकि हमारे अंपायरों तथा अन्य स्टाफ का अनुभव एवं कौशल हमेशा अद्यतन रहे। तकनीकी उन्नति को ध्यान में रखते हुए, हम वीडियो विश्लेषण और लाइव रिव्यू सत्रों का भी आयोजन करने वाले हैं, जिससे मैचों में निर्णय लेने की प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित हो सके।”
सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इस पहल को लेकर ख़ुशी जताई और कहा कि हमें बीसीए अंपायर कोर्स सेमिनार में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिससे हमें क्रिकेट अंपायरिंग के विभिन्न पहलुओं की गहराई से जानकारी मिली है।”
इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ मनीष राज, क्रिकेट ऑपरेशन मैनेजर ए. के. चन्दन, ओएसडी मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।