पटना, 11 अक्टूबर। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू टेक्निकल डेलीगेट के रूप में मलेशिया जा रहे हैं। वे बुधवार को ही मलेशिया के लिए रवाना होंगे।
भारतीय खो-खो संघ द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार मलेशिया में आगामी 12 से 15 अक्टूबर तक मलेशिया और भारत के बीच इंटरनेशनल खो-खो टेस्ट सीरीज होना तय है। यह मैच मलेशिया मेलका टेक्निकल यूर्निवर्सिटी ग्राउंड पर आयोजित किया जाना है।
भारतीय खो-खो संघ ने अपने पत्र में कहा है कि आपकी जिम्मेवारी होगी कि इस टेस्ट सीरीज को साफ-सुथरे तरीके से सफल संचालन करायें।
इस संबंध में नीरज कुमार पप्पू ने कहा कि भारतीय खो -खो संघ के अध्यक्ष सुधांश मित्तल जी, महासचिव एम एस त्यागी ने जो जिम्मेवारी हमें सौंपी है उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा।
इधर नीरज कुमार पप्पू के टेक्निकल डेलीगेट के रूप में मलेशिया जाने पर खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधकारियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।


