सुरेन्द्र नारायण सिंह
मधुबनी, 21 जनवरी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में नीरज झा मेमोरियल अनुमण्डल स्तरीय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज उच्च विद्यालय बेलाही कलुआही के मैदान में 26 जनवरी 2024 से होगा। प्रतियोगिता में सिर्फ मधुबनी जिला के रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही। भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता में मधुबनी जिला के कुल 6 अनुमण्डल की टीमें भाग लेगा। पूल “ए ” में मधुबनी टाऊन, मधुबनी सदर और झंझारपुर अनुमण्डल की टीम को रखा गया है जबकि पूल “बी” में बेनीपट्टी, जयनगर और फुलपरास अनुमण्डल की टीम को रखा गया है।
मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा व संयोजक कालीचरण ने बताया कि 26 जनवरी 2024 को प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मधुबनी टाऊन क्रिकेट टीम बनाम मधुबनी सदर क्रिकेट टीम के बीच खेला जायेगा।
27 जनवरी को जयनगर बनाम बेनीपट्टी , 28 जनवरी को बेनीपट्टी बनाम फुलपरास, 29 जनवरी को मधुबनी टाऊन बनाम झंझारपुर, 30 जनवरी को फुलपरास बनाम जयनगर, 31 जनवरी को मधुबनी सदर बनाम झंझारपुर टीम के बीच मैच खेला जायेगा।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल 1 फरवरी को और दूसरा सेमीफाइनल 2 फरवरी को खेला जायेगा।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच 4 फरवरी को खेला जायेगा।
संयोजक कालीचरण ने बताया कि प्रतियोगिता में सिर्फ मधुबनी जिला के रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही खेल सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सभी मैच उजला गेंद से रंगीन पोशाक में 30 – 30 ओवर का खेला जायेगा।
26 जनवरी 2024 से शुरू होने बाले प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारी कर लिया गया है।

