सीहोर। मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग के सुपर लीग के पहले दिन नीमच विरुद्ध रतलाम के बीच मैच खेला गया। पहले मध्यांतर तक 0-0 की बराबरी रही तथा मध्यांतर के पश्चात जिसमें नीमच की टीम के जर्सी नंबर 11 बलराम ओझा ने 53वें मिनट में पहला गोल किया तथा दूसरा गोल 75वें मिनट में जर्सी नंबर 9 शुभम माने ने किया तथा नीमच 2-0 से विजय रही।
दूसरा मैच सीहोर विरुद्ध बालाघाट के बीच खेला गया जिसमें मैच के शुरुआती तीसरे मिनट में जर्सी नंबर 3 देवेंद्र मीणा ने गोल किया था। बालाघाट के जर्सी नंबर 16 रोमियो ने 15वें मिनट में पहला गोल किया तथा दूसरा रोहन इनवाती जर्सी नंबर 11 99वें मिनट में किया।
सदस्यों के जर्सी नंबर 8 हिमांशु तथा जर्सी नंबर 9 अर्जुन सिंह गौतम ने गोलकर सीहोर को 3-2 से विजयी दिलाई। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच नीमच के बलराम तथा दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच सीहोर के अर्जुन सिंह गौतम को मैच कमिश्नर गौतम कार तथा एस एच नगबी तथा सीनियर नेशनल खिलाड़ी आनंद उपाध्याय द्वारा दिया गया। आज के मैच के निर्णायक ज्योति गौर, रोशन पाठक, इक्वल कुरेशी, सदानंद ठाकुर, अतुल तिवारी ,मोहम्मद रईस, नासिर खान थे।