नवादा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन नवादा द्वारा में सिरदला प्रखंड के लौंद बाजार हाईस्कूल के मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज नवादा का मुकाबला शेखपुरा से हुआ जिसमें नवादा ने जीत हासिल की।
शेखपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 43 ओवर में 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें अमन राज ने शानदार 89, अंशुमन सिंह ने 44 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिए। बाकी कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हो पाए। गेंदबाजी करते हुए नवादा के गेंदबाज रितिक शर्मा ने तीन, सुमन सौरभ ने दो एवं आदर्श पांडे ने भी दो खिलाड़ियों को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा की टीम ने 39 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाकर सफलतापूर्वक पीछा किया। नवादा के उप कप्तान रोहित राज ने शानदार 75 रन, नीतीश चांदीमल ने 45 एवं आदित्य आर्य ने 25 रन, कप्तान सौरभ सुमन ने भी नाबाद रहते हुए 18 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
गेंदबाजी करते हुए शेखपुरा के गेंदबाज गौरव ने दो जबकि सत्तार ने 1 खिलाड़ियों को आउट किया। मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले नवादा के रोहित राज को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। मैच के सफल संचालन में संघ के सचिव राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, टूर्नामेंट कमेटी के मनीष गोविंद, सुभाष प्रसाद, राजेश कुमार, विकास कुमार, अजीत पांडे, आशीष पटेल ने अपनी भूमिका का निर्वाहन किया।





