पटना सिटी, 28 जून। स्थानीय शांतिश्री अरोरा हाउस में चार दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो रेफरी सेमिनार और रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस आयोजन का शुभारंभ 27 जून को प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन के साथ हुआ, जो 30 जून तक चलेगा। इसका आयोजन इंडिया ताइक्वांडो के तत्वावधान में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं पटना जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सौजन्य से किया गया है। आयोजन की जानकारी देते हुए पटना ताइक्वांडो संघ के सचिव जे.पी. मेहता ने बताया कि यह सेमिनार भारत में ताइक्वांडो के तकनीकी और प्रबंधन पक्ष को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
प्रतिभागियों की भागीदारी और राज्यों की उपस्थिति
इस राष्ट्रीय सेमिनार में भारत के 7 राज्यों मेजबान बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड से सीनियर खिलाड़ी, रेफरी और प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य देशभर के रेफरी को वर्ल्ड ताइक्वांडो के अद्यतन नियमों की जानकारी देना है, ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आधुनिक मापदंडों के अनुसार निर्णायक भूमिका निभा सकें।
ये कर रहे हैं मार्गदर्शन
इंडिया ताइक्वांडो के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमित अग्रवाल, जो ब्लैक बेल्ट 6 डैन हैं वे प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के नियम, प्रोटोकॉल, रेफरी की भूमिका और निर्णय की प्रक्रिया की गहन जानकारी दे रहे हैं। श्री अग्रवाल देश में ताइक्वांडो के क्षेत्र में एक सम्मानित और अनुभवी नाम हैं।
उद्घाटन समारोह का गरिमामय आयोजन
28 जून को सुबह 1130 बजे हुए उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया और मंच से उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेफरी खेल का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जब रेफरी तकनीकी रूप से सशक्त और अद्यतन जानकारी से लैस होंगे, तभी खिलाड़ी को न्यायसंगत निर्णय और सही दिशा मिल सकेगी। इस तरह के सेमिनार खेल के भविष्य के लिए आवश्यक हैं। इस अवसर पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राजीव रंजन, पटना ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सतीश राजू , महासचिव सुधीर कुमार सिंह, सुमन सिंह राठौर, अनंत अरोरा, आर्यन पांडेय सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे। सभी का स्वागत सतीश राजू एवं सचिव जेपी मेहता द्वारा पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर किया गया।
30 जून को होगी परीक्षा और प्रमाण-पत्र वितरण
सेमिनार के अंतिम दिन 30 जून को प्रतिभागियों की लिखित और व्यावहारिक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में सफल होने वाले प्रतिभागियों को इंडिया ताइक्वांडो की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जो उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रेफरी के रूप में आगे बढ़ने में सहायता करेगा।