पटना। बिहार ने जोधपुर (राजस्थान) में चल रही 7वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के पुरुष व महिला दोनों वर्गों के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सोमवार को खेले गए महिला वर्ग के महत्वपूर्ण लीग मैच में बिहार ने शेष राजस्थान को 66 रनों के भारी अंतर से पराजित किया। टॉस जीतकर बिहार की कप्तान अश्मिता महरौर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बिहार ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें अमृता ने दो छक्कों व चार चौकों की मदद से 18 गेंद में 32 रन, प्रगति ने 18 रन, प्रीति ने 20 रन व प्रिया ने 10 रनों का योगदान किया।
जवाबी पारी खेलने उतरी शेष राजस्थान ने 11 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 59 रनों पर ढेर हो गयी। बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रगति ने 3 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किये। जबकि प्रीति गौतमी, आन्या ने दो-दो विकेट एवं दिव्या व प्रीति ने एक-एक विकेट प्राप्त किये। पुरूष वर्ग की टीम भी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे।
3
previous post