29 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

नेशनल एसजीएफआई एथलेटिक्स : सदानंद, प्रीति लकड़ा, हुस्न आरा प्रवीण, अमन ने जीते पदक

रांची। एसजीएफआई एवं पंजाब सरकार द्वारा संगरूर में चल रही 65वीं राष्ट्रीय विद्यालय बालक/ बालिका अंडर-14/17 वर्ष एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले दिन झारखंड के एथलीटों ने दो स्वर्ण,एक रजत ,एक कांस्य पदक जीता।

बालक 17 वर्ष 100 मीटर में जेएसपीएस के सदानंद कुमार ने 11.25 से० के साथ स्वर्ण जीता। बालिका 14 वर्ष में हजारीबाग की प्रीति लकड़ा ने 5.25 मी लंबी कूद लगाकर स्वर्ण जीता वही इसी स्पर्धा में डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स केंद्र साहिबगंज केंद्र की हुस्न आरा प्रवीण ने 5.18 मीटर लंबी कूद कर रजत पदक जीती।

बालक 17 वर्ष 5000 मी पैदल चाल 21:50.57 मिनट में रामगढ़ के अमन कुमार ने कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि पर खेल सचिव राहुल शर्मा, खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह, राज्य खेल समन्वयक उमा शकर जायसवाल, खेल सलाहकार देवेन्द्र कुमार, जेएसपीएस के कोच साई कोच बिनोद सिंह, खेल प्रशिक्षक अरविंद कुमार, योगेश प्रसाद, आलोक कुमार, आशु भाटिया, संजय घोष, अनुकम्पा रुंडा, प्रभात रंजन तिवारी समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights