रांची। मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खेलगांव के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में चल रहीं 30वीं सीनियर राष्ट्रीय सेपकटकरा के तीसरे दिन मंगलवार को टीम स्पर्द्वा में एसएसबी के दोनों वर्गो की टीमें पहले स्थान पर रही। वहीं मणिपुर भी दोनों वर्गो में दूसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में दिल्ली तीसरे व तमिलनाडू चौथे तथा महिला वर्ग में नागालैंड तीसरे व उत्तरप्रदेश चौथे स्थान पर रही।
सेपकटकरा चैंपियनशिप के तीसरे दिन खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा जारी रही झारखंड की पुरुष रेगु टीम ने तेलंगाना की टीम को 21 – 16 एवं 21- 14 के अंक से और चंडीगढ़ को 21-7 व 21-12 के अंकों से हराया। वही महिला टीम ने पंजाब की टीम को 21-10 व 21-7 के अंकों से परास्त किया। प्रतियोगिता के अन्य मैच जारी थे। आज पुरुष व महिला वर्ग के टीम स्पर्द्धा का पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर सेपकटकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के पदाधिकारी मनोज साहू, अमर प्रियदर्शी, मिथलेश साहू, रंजीत कुमार, नीरज चितलांगिया, कौशिक दत्ता सहित सेपकटकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी योगेंद्र सिंह दाहिया,सहित एस बाला मुरुगन, विमल कांति पाल आदि उपस्थित थे।
टीम इवेंट परिणाम इस प्रकार रहा:/
पुरुष वर्ग
एस एस बी
मणिपुर
दिल्ली
तमिलनाडु
महिला वर्ग
एस एस बी
मणिपुर
नागालैंड
उत्तर प्रदेश