रांची, 20 अप्रैल। मणिपुर में 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालक और बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों ने संतुलित खेल, सटीक रणनीति और दमदार तालमेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार जीत दर्ज की।
अंडर 19 बालक और बालिका टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया है। आज हुए सेमीफइनल मुक़ाबले में झारखंड की बालिका टीम ने तमिलनाडु को 5-0 से और बालक टीम ने मेजबान मणिपुर को 4-1 (टाईब्रेकर) से शिकस्त देकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की।
झारखंड की टीम के शानदार प्रदर्शन पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, कोच जितेंद्र कच्छप, टीम मैनेजर श्रीमती बिंदु कुजूर, अमित टोप्पो , श्रीमती लीना सोरेन, बिंदेश्वर महतो ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

