पटना। पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भिखुआ (फतुहा) में स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट (एनआईओसी) ने अपनी स्थापना के तीन साल पूरे कर लिये हैं। अपनी स्थापना के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य इस क्रिकेट एकेडमी ने एक ऑफर दिया है। एकेडमी के निदेशक अमन सचदेवा ने बताया कि एकेडमी के स्थापना दिवस 9 अप्रैल और उसके एक दिन बाद यानी दस अप्रैल को नामांकन लेने वाले क्रिकेटरों को एडमिशन फीस नहीं देना होगा। यानी 9 और 10 अप्रैल को नामांकन लेने वाले क्रिकेटरों को नामांकन शुल्क नहीं देना होगा। इस एकेडमी का नामांकन शुल्क 6 हजार रुपए हैं। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 87890 66157 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए सीमेंटेड और टर्फ विकेट है। सबसे बड़ी बात यह है कि एकेडमी का अपना ग्राउंड है जिससे प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को मैच की सुविधा भी उपलब्ध हो जाती है। इस एकेडमी के ग्राउंड पर पटना जिला क्रिकेट लीग का सफल संचालन हो चुका है।