बिहारशरीफ, 15 दिसंबर। नालंदा ई और सी की टीम नालंदा जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल में नालंदा ई की टीम ने डी को 8 विकेट से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में नालंदा सी की टीम ने ए को 48 रन से पराजित किया।
पहला सेमीफइनल : नालंदा डी बनाम नालंदा ई
नालंदा डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 131 रन बनाये। जवाब में नालंदा ई ने 13.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर :
नालंदा डी : 131/10 (18.2 ओवर), विनीत 29, विराट 18, राजीव 26, रौनक 20 तथा सनी 21, अखिलेश जूनियर 3/6, पवन 2/8, नीरज 2/33.
नालंदा ई : 132/2 (13.1 ओवर), अयान अरमान नाबाद 91, नीरज 22, विनीत 1/45, गैरव 1/22.
निर्णायक : मनीष राज और मो सब्बिर।
दूसरा सेमीफइनल : नालंदा सी बनाम नालंदा ए
पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा सी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाये। जवाब में नालंदा ए की टीम 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 103 रन बना सकी। नालंदा सी ने यह मैच 48 रनों से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर :
नालंदा सी : 151/5 (20 ओवर), युग सिन्हा 52, मौ सैम नाबाद 25, आदित्य 24, हिमांशु 13 अंकित 2/13 तथा अनिकेत और उज्जवल एक-एक विकेट।
नालंदा ए : 103/10 (17.5 ओवर), आदित्य 27, रोहित 17, आदित्य 16, सौरभ 13, रामशंकर 4/12 और मो सैम 2/26.
निर्णायक : परवेज़ मुस्तफा और अंकित राज
ऑनलाइन स्कॉरिंग : हैदर अली