बिहारशरीफ, 10 नवंबर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के तत्वावधान में खेली जा रही नालंदा जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में नालंदा क्रिकेट क्लब और पैंथर क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
हिलसा ग्राउंड पर खेले गए मैच में नालंदा यूथ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। नालंदा क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 222 रन बनाये। मुन्ना कुमार ने 60,अर्णव किशोर ने 49, कुंदन वर्मा ने 41 रन बनाये। ओमप्रकाश ने 36 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में आदित्य राज की शानदार गेंदबाजी के आगे नालंदा यूथ क्रिकेट क्लब की टीम 18.5 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक ने 33 और ओम प्रकाश ने 14 रन बनाये। आदित्य राज ने 20 रन देकर 6, अर्णव ने 24 रन देकर 2, मनीष राज ने 13 रन देकर 1 और अंकित राज ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
बिहारशरीफ ग्राउंड पर खेले गए मैच में पैंथर क्रिकेट क्लब ने स्टार क्रिकेट क्लब को 72 रन से हराया। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए पैंथर क्रिकेट क्लब ने नीरज पासवान के 45 और विशू के 38 रन की मदद से 34.4 ओवर में 163 रन बनाये। स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से शुभम राजवंशी ने 29 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
जवाब में विशु (4 विकेट) और विक्की राज (2 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे स्टार क्रिकेट क्लब 20.5 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट हो गई। मोंटी राम ने 38 रन की पारी खेली। विजेता टीम के विशू को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।