मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के उभरते सितारे सरफराज अशरफ को IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल के बाद किंग्स पंजाब की तरफ से ट्रायल के लिया बुलाया गया। राजस्थान रॉयल्स का ट्रायल 25 व 26 दिसंबर को हो चुका है। किंग्स इलेवन पंजाब का ट्रायल कल से होना वाला है। सरफराज़ अशरफ कल बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे। सरफराज अशरफ अपनी 1st क्लास के सभी फॉर्मेट मे ऑल राउंडर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन से बिहार क्रिकेट के नुमाइंदगी से आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपनी तरफ आकर्षित किए। बिहार क्रिकेट जगत ने सरफराज अशरफ को बधाई दी है।



