समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का रेलवे मैदान समस्तीपुर में उद्घाटन हुआ। उद्घाटन मैच सहरसा बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। सहरसा ने टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर को बैटिंग करने का न्योता दिया। मुजफ्फरपुर 50 ओवर में बैटिंग करते हुए 274 रन 9 विकेट पर बनाये। मुजफ्फरपुर की अमन कुमार ने शतकीय पारी खेलते हुए 111 रन बनाया। वही सहरसा के बॉलर इरफान ने 7 ओवर में 50 रन देकर पांच विकेट लिया। सहरसा ने दूसरी पारी में 46over में सभी विकेट होते हुए 220 रन बनाया इस तरह मुजफ्फरपुर 54 रनों से मैच जीत लिया। मुजफ्फरपुर से सौरव कुमार ने 6 विकेट 10 ओवर में 48 रन देते हुए 6 विकेट लिया। सहरसा के तरफ से एमडी साहिल राज ने 49 रन बनाया।





